Next Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद को गति देने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टियों की आगामी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार (3 जुलाई) को यह जानकारी दी.


कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ' पटना में विपक्ष की सफल बैठक के बाद हम अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में करेंगे. हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को पराजित करने और देश को आगे ले जाने वाले एक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के अपने संकल्प को लेकर अडिग हैं.'


पटना में हुई थी विपक्ष की बैठक
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत 15 से अधिक विपक्षी दलों ने गत 23 जून को बिहार के पटना में बैठक की थी जिसमें उन्होंने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. इस बैठक की मेजवानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की ओर से की गई थी.


इस मीटिंग में आरजेडी चीफ लालू यादव और राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे जैसे कई कद्दावर नेताओं शामिल हुए थे. 


बैठक से पहले एनसीपी में दो फाड़ 
विपक्षी दलों की अगली बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में दो फाड़ हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार समेत पार्टी के नौ विधायकों ने रविवार (2जुलाई) को एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली. जिसमें अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री बने और अपने समर्थकों के साथ एनडीए में शामिल हो गए. वहीं, बगावत वाले गुट के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबियों में माने जाने वाले प्रफुल पटेल और दिलीप पाटिल भी मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें- बगावत करने वालों पर NCP का एक्शन, अजित पवार समेत अन्य नेताओं को पार्टी से किया बर्खास्त