नीतीश कुमार और उमर अब्दुल्ला ने INDIA की जगह सुझाए थे ये नाम...पढ़ें विपक्षी दलों की बैठक की इनसाइड स्टोरी
Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के मकसद से विपक्षी दलों ने महागठबंधन कर लिया है. जिसको इंडिया नाम दिया गया.
![नीतीश कुमार और उमर अब्दुल्ला ने INDIA की जगह सुझाए थे ये नाम...पढ़ें विपक्षी दलों की बैठक की इनसाइड स्टोरी Opposition Parties Meeting formed grand alliance named it INDIA, know meet details Nitish Kumar, Rahul Gandhi, Mamata Banerjee reaction नीतीश कुमार और उमर अब्दुल्ला ने INDIA की जगह सुझाए थे ये नाम...पढ़ें विपक्षी दलों की बैठक की इनसाइड स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/3e88ad0dab1cf08d1ac85962cefef9da1689692006687432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Alliance: विपक्षी दलों ने महागठबंधन के नाम का ऐलान कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. बेंगलुरु (Bengaluru) में दो दिन के मंथन के बाद मंगलवार (18 जुलाई) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारे गठबंधन का नाम इंडिया होगा. जिसकी फुल फॉर्म है- इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA). विपक्ष की ये दूसरी बैठक कांग्रेस (Congress) की अध्यक्षता में हुई है.
विपक्ष की बैठक के अंदर की कुछ दिलचस्प बातें भी पता चली हैं. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बैठक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही. अरविंद केजरीवाल ने सभी दलों से सीटों के बंटवारे को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की. सूत्रों के मुताबिक, उनका मानना है कि ये जल्दी करना चाहिए नहीं तो देर हो जाएगी.
राहुल गांधी ने राज्यों में गठबंधन पर किया इशारा
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहम समापन टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एक वैचारिक अभियान चला रही है और इसके लिए हम सभी राजनीतिक दलों का साथ देने के लिए तैयार हैं. ऐसा कहते हुए राहुल गांधी ने अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेताओं को संकेत दिया कि उनको राज्यों में गठबंधन कर लेना चाहिए.
बैठक में इन नामों का रखा गया प्रस्ताव
इस बैठक में भारत (इंडिया) नाम टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रस्तावित किया था और राहुल गांधी ने उनका समर्थन किया. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भारत जोड़ो गठबंधन नाम का प्रस्ताव रखा था और कहा था कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही, इसलिए इसे बरकरार रखा जाना चाहिए. इस दौरान कई अन्य नाम भी प्रस्तावित किए गए.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडियन मेन फ्रंट का प्रस्ताव रखा, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने यूपीए 3 का प्रस्ताव रखा, सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने वी फॉर इंडिया का प्रस्ताव रखा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भारतीय नाम का प्रस्ताव रखा. छोटे दलों ने भी कुछ नाम के सुझाव दिए थे. बैठक में नाम, सीएमए, समन्वय समिति, सचिवालय और संयुक्त अभियान पर चर्चा की गई.
तीन कमेटियां बनाई जाएंगी
इसमें तय किया गया कि 3 कमेटियां बनाई जाएंगी. एक कॉमन मिनिमम एजेंडा के लिए उप-समिति, दूसरी अभियान के लिए उप-समिति और तीसरी समन्वय समिति बनाई जाएगी. इस बैठक के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार बहुत कम बोले, लेकिन कहा कि बीजेपी एजेंसियों के साथ मिलकर परेशान कर रही है और धमका रही है, जो एनसीपी के साथ हुआ वो आगे अन्य पार्टियों के साथ भी होगा. विपक्षी की अगली बैठक 15 अगस्त के बाद मुंबई में होगी.
ये भी पढ़ें-
Opposition Meet: विपक्ष दलों की बैठक पर राहुल गांधी का पहला बयान, 'ये लड़ाई...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)