मल्लिकार्जुन खरगे का NDA की बैठक पर तंज, 'हमने तो 38 में से कई पार्टियों के नाम भी नहीं सुने, पहले उन्हें परवाह नहीं थी और अब...'
Opposition Party Meet: विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद एकजुटता की बात कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए की बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
![मल्लिकार्जुन खरगे का NDA की बैठक पर तंज, 'हमने तो 38 में से कई पार्टियों के नाम भी नहीं सुने, पहले उन्हें परवाह नहीं थी और अब...' Opposition Parties Meeting In Bengaluru Mallikarjun Kharge Slams BJP JP Nadda PM Modi Over NDA Meeting मल्लिकार्जुन खरगे का NDA की बैठक पर तंज, 'हमने तो 38 में से कई पार्टियों के नाम भी नहीं सुने, पहले उन्हें परवाह नहीं थी और अब...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/e7ba5b8eca74832bb17a0b288de14c661689677968105528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ ऱणनीति बनाने में लगे विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में मंगलवार (18 जुलाई) को मीटिंग की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार सहित कई नेता शामिल हुए.
मल्लिकार्जुन खरगे ने मीटिंग के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बैठक संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हुई. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. हमारे गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) होगा. इसका फुल फॉर्म भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन है यानी इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस है. हमारी अगली मीटिंग मुंबई में होगी.
उन्होंने कहा कि मीटिंग में तय हुआ कि आपसी तालमेल के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी.
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी का किया जिक्र?
खरगे ने कहा कि पिछली बैठक पटना में हुई थी. इसमें 16 दल शामिल हुए थे, लेकिन आज की मीटिंग में 26 दल मौजूद रहे. हमें देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक बुलाई. इसमें कहा जा रहा है कि 38 पार्टी हैं. मुझे नहीं पता इतनी पार्टियां पंजीकृत भी हैं या नहीं. इनमें से कई के तो मैंने नाम भी नहीं सुने. पहले उन्हें सहयोगियों की परवाह नहीं थी अब उनके अध्यक्ष जेपी नड्डा हर राज्य में घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन के टुकड़े हो गए थे जिसे पीएम मोदी जोड़ रहे हैं. पीएम मोदी विपक्षी एकता से डर गए हैं. हम यहां कुछ बनने के लिए इकट्ठे नहीं हुए हैं. हमारा मकसद देश को बचाने के लिए अहम फैसले करना है.
कौन-कौन से दल मीटिंग में शामिल हुए?
विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं.
इसके अलावा मीटिंग में जेडीयू की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, जेएमएम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी की ओर से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेता मीटिंग में मौजूद रहे.
मीटिंग में शामिल रहने वाली पार्टियों में आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (एम), केरल कांग्रेस (जोसेफ) है.
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meet: विपक्षी गठबंधन को मिला नाम, जानिए INDIA का क्या है फुल फॉर्म?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)