Opposition Party Meet: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जमकर मोर्चेबंदी हो रही है. बीजेपी को हराने की तैयारी कर रहे महागठबंधन ने पटना के बाद अब बेंगलुरु में बड़ी बैठक बुलाई है. बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष के इस महाजुटान का ऐलान तो पटना में 23 मई को हुई बैठक में के बाद ही हो गया था. 


इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा पार्टियों को मंच पर दिखाने की तैयारी है. बैठक के लिए 26 पार्टियों को न्योता दिया गया है. 17 जुलाई की शाम 6 से 8 तक सभी नेताओं की बैठक होगी. आज विपक्षी एकता में कई ऐसी पार्टियां भी शामिल हैं जो कभी NDA का हिस्सा हुआ करती थीं.


विपक्षी एकता में शामिल NDA की पूर्व सहयोगी पार्टियां हैं- नेशनल कांफ्रेंस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड).


विपक्षी बैठक में शामिल होने वाली सभी पार्टियों के नाम
पटना में पहले हुई विपक्ष की बैठक में कुल 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. अब विपक्ष की बेंगलुरु बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल होंगी. ये 26 पार्टियों के नाम हैं- 1. कांग्रेस 2. आम आदमी पार्टी 3. डीएमके 4. तृणमूल कांग्रेस 5. जेडीयू 6. आरजेडी 7. झारखंड मुक्ति मोर्चा 8. समाजवादी पार्टी 9. एनसीपी (शरद पवार गुट) 10. शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट)  11. सीपीएम 12. सीपीआई 13. सीपीआई एमएल 14. नेशनल कांफ्रेंस 15. पीडीपी 16. आरएलडी 17. अपना दल (के) 18. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 19. केरल कांग्रेस (जोसेफ) 20. केरल कांग्रेस (मणि) 21. आरएसपी 22. एमडीएमके 23. केडीएमके 24. वीसीके 25. एमएमके 26. फॉरवर्ड ब्लॉक


मीटिंग का एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम तय
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी. इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके. बीते महीने जून में पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक नीति तैयार होने के हिसाब से तो बेनतीजा रही थी. इस लिहाज से ये बैठक बहुल महत्वपूर्ण होने वाली है.


ये भी पढ़ें-
'मुसलमान हैं निशाना', यूसीसी पर ओवैसी का वार, बोले- देश में दो नहीं अगर तीन कानून हो तो भी ठीक