Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में आज से इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने 'इंडिया गठबंधन' पर निशाना साधा है. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी दलों का एक ही फॉर्मूला है. बंगाल में कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती और शेष भारत में मस्ती. विपक्ष मुंबई में मस्ती के लिए जा रहे हैं, उन्हें मस्ती करने दीजिए.
सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा
एक दिन पहले शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई में अपना फेवरेट नारा 'खेला होगा' का जिक्र किया था. वहीं चुनाव से पहले पहले गैस के दाम करने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इसका जवाब देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा, ममता बनर्जी दुनिया में कहीं भी होने वाली किसी भी अच्छे कामों का श्रेय ले लेती हैं.
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'सीएम कुछ कह रही हैं और कांग्रेस कुछ और कह रहा है. दोनों पार्टी को एक साथ बैठना चाहिए और बयान जारी करना चाहिए. दोनों पार्टी के बीच किसी तरह का कोई कॉम्बिनेशन नहीं है. पीएम मोदी को चुनौती देने से पहले दोनों पार्टी को पहले खुद में तालमेल बिठाना चाहिए.'
सीएम ममता ने बीजेपी पर साधा था निशाना
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'इंडिया गठबंधन के बीच किसी तरह की कोई खींचतान नहीं है. इंडिया गठबंधन एक बड़े लक्ष्य के साथ एकजुट है. इंडिया गठबंधन का लक्ष्य देश को एकजुट रखना है, कुछ चीजें चुनाव के बाद तय की जाएगी.' इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हमारा पीएम का चेहरा इंडिया होगा.'
केंद्र सरकार की ओर से गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम करने पर सीएम ममता ने इसकी तुलना दुकानदार के साथ मोलभाव करने से कर दी.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने सिलेंडर की कीमत 800 रुपये बढ़ाई और 200 रुपये घटाई. यह एक दुकानदार के साथ सौदेबाजी करने जैसा है.'
ये भी पढ़ें: 28 दलों के INDIA गठबंधन का महामंथन आज, मायावती और अकाली दल पर सस्पेंस खत्म, ममता बोलीं- सबक सिखाएंगे