Opposition Parties Meeting: महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्ष के महागठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की बैठक आज गुरुवार और कल शुक्रवार (31 अगस्त और 01 सितंबर) को होने जा रही है. गठबंधन में शामिल दलों के नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. इन सब के बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद की गोलियां लेने के सलाह दी. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इंडिया नाम के गठबंधन ने मोदी जी की नींद हराम कर दी है. संबित पात्रा को मैं यह नसीहत दूंगा कि प्रधानमंत्री जी के लिए नींद की गोली का इंतजाम करें और फिजूल बात बंद करें. इंडिया मोदी जी के लिए बड़ खतरा बनता जा रहा है. टीवी पर दो चार बयान देने से वो नहीं बच पाएंगे.” उन्होंने ये बयान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के हमले पर दिया.


क्या कहा था संबित पात्रा ने?


संबित पात्रा ने एनडीए गठबंधन की तुलना चंद्रयान-3 से करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा, “एनडीए का यान सफलतापूर्वक उतरेगा जबकि इंडिया का गुट उड़ान भरने में विफल रहेगा. हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भर पाएगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है. कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने के लिए हर संभव प्रयास किया है लेकिन वो असफल रही है. इस देश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि कौन उड़ान भरेगा और किसकी मिसाइल लॉन्च भी नहीं होगी.”






इंडिया गठबंधन पर भी किया हमला


इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा, “मुंबई में जीएम (घमंडिया मीटिंग) हो रही है. इन पार्टियों ने 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं. ये एक स्वार्थी गठबंधन है. उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिक से अधिक फायदा उठाना है. गठबंधन के सहयोगियों का म्यूजिकल चेयर वाला गेम चल रहा है. इस तरह का गठबंधन पहले भी बना था लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते आपस में ही लड़ने लगे थे.”


ये भी पढ़ें: 'INDIA' गठबंधन में सीट शेयरिंग पर नाना पटोले बोले- महाविकास अघाड़ी में नहीं है कोई विवाद, उद्धव ठाकरे भी मानते हैं मेरिट पर दी जाएं सीटें