Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक के प्रस्तावित एजेंडे में संयोजक पद का मुद्दा शामिल नहीं है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इसे शुरुआती एजेंडे में नहीं रखा गया है. हालांकि संभावना व्यक्त की गई है कि अगर संयोजक तय करने का मुद्दा उठाया गया तो इसे शामिल किया जा सकता है.


वहीं, जिन मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी उनमें- लोगो, समन्वय समिति, चुनाव प्रबंधन के लिए सचिवालय, रिसर्च विभाग, प्रवक्ता (5 से 10 हो सकते हैं), मीडिया और सोशल मीडिया टीम, राष्ट्रीय एजेंडा तय करने के लिए समिति, प्रचार के साझा मुद्दे, साझा कार्यक्रम की रूपरेखा शामिल हैं. इससे पहले कहा गया था कि संयोजक का मुद्दा भी शामिल रहेगा.


संयोजक पद है महत्वपूर्ण


इस महागठबंधन के अंदर संयोजक का पद सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है. जिसके ऊपर सीट बंटवारे से लेकर मेनिफेस्टो फाइनल करने की जिम्मेदारी होगी. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार का नाम चर्चा में है. हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम गठबंधन के चेयमैन पद के लिए सामने रखने की चर्चा है.


28 राजनीतिक दल लेंगे हिस्सा


देश की आर्थिक और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होने वाली इस बैठक में कुल 28 राजनीतिक दल हिस्सा लेने जा रहे हैं. पिछली बार बेंगलुरू में हुई बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. ग्रैंड हयात में ही विपक्षी दलों के नेता जमा होंगे और फिर यहीं डिनर का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अनौपचारिक रूप से बातचीत की जाएगी. इस रात्रिभोज का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: INDIA Meeting In Mumbai: ‘इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी की नींद हराम कर दी है’, अधीर रंजन चौधरी ने दी स्लीपिंग पिल्स लेने की सलाह