Opposition Party Meet: जब I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में पहुंचे कपिल सिब्बल, कुछ ऐसा रहा राहुल गांधी का रिएक्शन
Opposition Parties Meeting: विपक्षी गठबंधन की बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के पहुंचने के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल मच गई. कांग्रेस ने इस बारे में शिकायत तक कर दी.
I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: मुंबई में इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक के दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे कांग्रेस के नेता असहज हो गए. शुक्रवार (1 सितंबर) की बैठक से पहले फोटो सेशन के दौरान राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की उपस्थिति को लेकर कांग्रेस के नेता नाराज हो गए. हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से इसकी शिकायत की.
कपिल सिब्बल बैठक में शामिल सदस्यों की लिस्ट में शामिल नहीं थे. बैठक से पहले फोटो सेशन के दौरान भी कपिल सिब्बल फ्रेम में नजर आए. केसी वेणुगोपाल की नाराजगी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की.
कपिल सिब्बल की शिरकत से क्यों नाराज हुए केसी वेणुगोपाल?
कपिल सिब्बल कांग्रेस के सदस्य हुआ करते थे. उन्होंने तब कांग्रेस के आलाकमान के फैसलों पर आपत्ति जताई थी और साल 2022 के मई में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस छोड़ने के बाद सपा के समर्थन से वह राज्यसभा पहुंचे.
ये भी पढ़ें:
केंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र तो भड़का विपक्ष, केंद्रीय संसदीय मंत्री ने ली चुटकी, कहा- डरो मत