Opposition Parties Meeting: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शुक्रवार (1 सितंबर) को बैठक हुई. इसमें पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनसीपी चीफ शरद पवार सहित कई नेता शामिल हुए.
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मीटिंग के बाद कहा कि 'इंडिया' के विरोधी डर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''तानाशाही, जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार और मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे. जैसे-जैसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मजबूत हो रहा है, वैसे-वैसे सत्ताधारी गठबंधन में घबराहट बढ़ती जा रही है''
उन्होंने दावा किया कि सबका साथ, सबका विकास नारा दिया गया पर चुनाव जीतने के बाद साथ देने वाला को भगाया गया. आप डरो मत हम भय मुक्त भारत के लिए साथ आए हैं.
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर के दाम कम जरूर किए गए, लेकिन 2014 के बाद कितने दाम बढ़ाए गए. ये समझ आ रहा है. सिलेंडर सस्ता किया, लेकिन उस पर पकाएंगे क्या क्योंकि दाल सहित सब कुछ महंगा हो रहा है. उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि स्पेशल सेशन बिना किसी से बात किए बुलाया गया. मणिपुर जलने पर भी विशेष सत्र नहीं बुलाया गया. इसके अलावा नोटबंदी में लोग परेशान रहे फिर भी संसद का स्पेशल सेशन नहीं बुलाया गया. ये लोग आहिस्ता-आहिस्ता तानाशाही की तरफ जा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ में शामिल सभी दल मिलकर और एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इसका फलसफा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के रूप में सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meet: लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. कैसे करेगा काम? ये 5 कमेटियां बनाएंगी 2024 का असली प्लान