करुणानिधि के बर्थडे पर विपक्ष का 'शक्ति प्रदर्शन', कार्यक्रम में शामिल होंगे नीतीश लेकिन लालू नहीं
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को चेन्नई में द्रमुक प्रमुख करुणानिधि के 94वें जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद का चेन्नई जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. लालू इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.
चेन्नई नहीं जा पाएंगे लालू यादव
आरजेडी के एक नेता ने बताया कि लालू प्रसाद की तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिस कारण वह करुणानिधि के बर्थडे पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चेन्नई नहीं जा पाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश का इस कार्यक्रम में भाग लेना तय है.
करुणानिधि की बेटी और द्रमुक नेता कनिमोझी ने खुद पटना आकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया था. दोनों नेताओं ने आने का भरोसा भी दिया था, लेकिन अंतिम समय में लालू का चेन्नई जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया.
एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं लालू-नीतीश
पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भोज में लालू प्रसाद सहित विपक्ष के सभी नेता जुटे थे. लेकिन, नीतीश कुमार व्यस्तता के आधार पर इस भोज में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि अगले दिन नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलाने पर दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल हुए.
समारोह में शामिल होंगे राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को द्रमुक नेता एम करूणानिधि के 94वें जन्मदिन पर चेन्नई में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. वह करूणानिधि के 94वें जन्मदिन और उनके पहली बार विधायक बनने के 60 साल पूरा होने पर चेन्नई के वाईएमसीए मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. राहुल का रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है.
करूणानिधि के कार्यक्रम में जुटेंगे प्रमुख विपक्षी नेता
द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के विधायक बनने के 60 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं के एकमंच पर आने की संभावना है. इस कार्यक्रम को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है. इन नेताओं के अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, नेकां नेता फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भी समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है.
इस बीच कार्यक्रम में करूणानिधि के शामिल होने को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि डाक्टरों ने उन्हें इसके लिए अभी तक अनुमति नहीं दी है. 94 साल के करूणानिधि का आज जन्मदिन भी है.
करूणानिधि को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने करूणानिधि को उनके 94वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं. प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘भगवान आपको एक आनंदित और स्वस्थ जीवन दे.’’
अंसारी ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे ताकि वह उस लक्ष्य के लिए और कई साल तक काम करते रहें जिसके लिए वह अभी तक काम करते आए हैं. तो वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी करूणानीधि को ‘‘विभिन्न गुणों से परिपूर्ण व्यक्ति’’ बताते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.