किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा विपक्ष के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, संसद में भी वार-पलटवार
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने जा रहे दस विपक्षी दलों के 15 सांसदों को पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर जाने से रोका दिया है.
![किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा विपक्ष के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, संसद में भी वार-पलटवार Opposition parties were not allowed to meet farmers who protesting police stopped on Ghazipur border किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा विपक्ष के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, संसद में भी वार-पलटवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04173758/a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात करने जा रहे दस विपक्षी दलों के 15 सांसदों को पुलिस ने गुरुवार को गाजीपुर सीमा पर जाने से रोका दिया. एक नेता ने यह जानकारी दी.
प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने जा रहे 15 सांसदों के समूह में शिरोमणि अकाली दल (शिअद), द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसद शामिल थे.
प्रदर्शन स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई- हरसिमरत कौर
शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि नेताओं को अवरोधकों को पार करने और प्रदर्शन स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. हरिसमरत के अलावा राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक से कनिमोई और तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय इस समूह का का हिस्सा थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस, रेव्ल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और इंडिनय यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सदस्य भी इसमें शामिल थे
किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर डेरा डाले हुए हैं
इससे पहले बुधवार को संसद में एक चर्चा के दौरान अनेक विपक्षी दलों ने सरकार से तीनों विवादित कानूनों को वापस लेने और प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ‘दुश्मनों’’ जैसा वर्ताव नहीं करने की अपील की थी. दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम है और यह अहम प्रदर्शन स्थलों में से एक है और यहां हजारों की संख्या में किसान केन्द्र से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर डेरा डाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें.
चौरी-चौरा के शहीदों को इतिहास के पन्नों में नहीं मिली जगह, शहादत से मिलती है प्रेरणा : नरेंद्र मोदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)