Shashi Tharoor on BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने विश्वास जताया कि कांग्रेस (Congress) के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी दल एक साथ आएंगे, क्योंकि उन सबका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने का है. थरूर का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बिना कांग्रेस के गठबंधन बनाने को लेकर बयान दिया था.


स्वतंत्र आवाजों का गला घोंटा जा रहा है- थरूर


पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने सुशासन सप्ताह मनाने के केंद्र के फैसले पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का मजाक उड़ाया और कहा कि ‘‘सुशासन का सार’’ पिछले सात सालों से गायब है, क्योंकि नारों और प्रतीकवाद की राजनीति ने सुशासन की जगह ले ली है. थरूर ने अपनी किताब ‘प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री’ के विमोचन के दौरान आरोप लगाया, ‘‘वर्तमान में देश में स्वतंत्र आवाजों का गला घोंटा जा रहा है.’’


Omicron in India: देश में बढ़ी ओमिक्रोन की आफत, अबतक 145 केस दर्ज, जानिए राज्यों की स्थिति


बीजेपी की नीतियों और राजनीति को भी हराना है- थरूर


थरूर ने कहा, ‘‘राजनीति में एक सप्ताह भी बहुत लंबा समय होता है. अगले लोकसभा चुनाव के लिए अब भी ढाई साल बाकी हैं. हमें उम्मीद है कि जो लोग अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं वे बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आएंगे. लक्ष्य न केवल बीजेपी को बल्कि उसकी नीतियों और राजनीति को भी हराना है.’’


हालिया दिनों में तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में विफल रहने के लिए कांग्रेस पर हमला किया है.


Golden Temple News: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या, राजनीतिक दलों ने जताई साजिश की आशंका