NEET-JEE परीक्षा स्थगित कराने पर अड़ीं विपक्षी राज्य सरकारें, अब SC में दायर करेंगी पुर्नविचार याचिका
सोनिया गांधी के साथ बैठक में सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए.
![NEET-JEE परीक्षा स्थगित कराने पर अड़ीं विपक्षी राज्य सरकारें, अब SC में दायर करेंगी पुर्नविचार याचिका Opposition state governments will file a reconsideration petition in SC to postpone NEET-JEE exam NEET-JEE परीक्षा स्थगित कराने पर अड़ीं विपक्षी राज्य सरकारें, अब SC में दायर करेंगी पुर्नविचार याचिका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26042219/Sonia-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नीट-जेईई परीक्षाओं का मामला थमता नहीं दिख रहा है. मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. नीट जेईई के परीक्षा स्थगित करने के लिए विपक्ष की राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करेंगी. सोनिया गांधी के साथ सात मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल को विपक्षी दलों के राज्य सरकार से बात करके सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करने के निर्देश दिए है.
बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सीएम के साथ बैठक की. इस बैठक में ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए.
बैठक में ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी को सलाह दी कि परीक्षा स्थगित करने की मांग के लिए प्रधानमंत्री से मिलें. ममता ने ये भी कहा कि परीक्षा स्थगित करने के लिए सबको मिलकर फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए. प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन जवाब नहीं आया. पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि नीट, जेईई की परीक्षा स्थगित करने के लिए हमें साथ में चल कर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के पास चलना चाहिए.
राहुल गांधी बोले- छात्रों के सामने कोरोना समेत कई मुश्किलें
कोरोना संकट काल में होने जा रही NEET-JEE की परीक्षाओं के मसले पर केंद्र सरकार पीछे हटती हुई नहीं दिख रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि NEET-JEE के छात्रों की स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर काफी चिंताएं हैं. उनके सामने कोरोना संकट, महामारी के बीच ट्रांसपोर्ट, असम और बिहार में बाढ़ जैसी समस्याएं हैं. राहुल गांधी ने इसी के साथ #AntiStudentModiGovt हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)