Opposition Suspension Row: 'कहते हैं कि सस्पेंड कर दो, कागज फाड़कर फेंकते हैं', विपक्षी सांसदों को लेकर बोले ओम बिरला
Om Birla On Opposition Suspension: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दावा किया है कि विपक्षी सांसद अपनी सीट से उठकर उनके करीब आकर सस्पेंड करने को कहते हैं. वे चेयर की ओर कागज फाड़कर फेंक रहे हैं.
![Opposition Suspension Row: 'कहते हैं कि सस्पेंड कर दो, कागज फाड़कर फेंकते हैं', विपक्षी सांसदों को लेकर बोले ओम बिरला Opposition Suspension Row Lok Sabha Speaker Om Birla claimed that opposition members are coming to the chair throwing papers asking to suspend Opposition Suspension Row: 'कहते हैं कि सस्पेंड कर दो, कागज फाड़कर फेंकते हैं', विपक्षी सांसदों को लेकर बोले ओम बिरला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/6ebd99d2d442dbfa144f1e677e31ceae1703148703051860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Suspension Row News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार (21 दिसंबर) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के तीन सदस्य आसन के पास आकर तख्तियां दिखाकर नारेबाजी करते हुए कहते हैं कि हमें सस्पेंड कर दो. अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी सदस्य नियोजित तरीके से आकर आसन से कह रहे हैं कि उन्हें निलंबित कर दिया जाए, यह तरीका सही नहीं है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष ने सदन में दोपहर 12 बजे से 12:01 के बीच प्रश्नकाल समाप्त होते ही कांग्रेस के डीके सुरेश, दीपक बैज और नकुल नाथ का नाम लेते हुए कहा ‘‘आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं. यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है.’’
'बिना कारण कभी किसी सदस्य को निलंबित नहीं करता'
उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता. आपको जनता ने चुना है. आपको अधिकार है यहां चर्चा करने का और अपनी बात रखने का. आप लोग अपनी सीट पर जाइए, मैं आपको शून्यकाल में आपकी बात रखने का अवसर दूंगा.’’
'कहते हैं मुझे निलंबित कर दीजिये'
बिरला ने कहा, ‘‘विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर आते हैं और कहते हैं कि (हमें) निलंबित कर दीजिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह तरीका सही है क्या? सदन की यही मर्यादा है क्या? (सदस्य) नियोजित तरीके से निलंबित करने की बात कर रहे हैं, यह सही नहीं है.’’
आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सदन में तख्तियां दिखाने और आसन की अवमानना करने के मामले में शीतकालीन सत्र में अब तक 97 लोकसभा सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है. दोनों सदनों से कुल 143 सांसद सस्पेंड हैं.
संसद की गैलरी तक में प्रवेश नहीं कर सकेंगे निलंबित सांसद
सभी सांसदों के निलंबन के बाद, लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सदस्यों के लिए प्रतिबंधों की रूपरेखा तैयार करते हुए एक सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. निलंबन अवधि के दौरान, उन्हें समिति की बैठकों में भाग लेने, नोटिस पेश करने और समिति चुनावों में मतदान करने से रोक दिया गया है. संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (22 दिसंबर) को खत्म हो रहा है लेकिन कायास लगाए जा रहे हैं इसे आज ही खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: संसद सुरक्षा में चूक: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, दिल्ली पुलिस नहीं, अब CISF रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)