एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, अब भला इसमें कौन सी नई बात है. रोजाना कोई ना कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है. लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद आप जरूर अपनी पलकें झपकने के लिए मजबूर हो जाएंगे.


सोचिए क्या हो अगर सूपी नूडल्स में अगर कोई संतरे डाल दे. हां, इस वक्त जैसा एक्सप्रेशन आपके चेहरे का है वैसा ही इंटरनेट पर हर उस शख्स का है जिसने इस तस्वीर को देखा है.


patathoe69 नाम के ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था. यूजर ने लिखा था कि अभी इस तस्वीर को एक दोस्त के इंस्टाग्राम स्टोरी पर देखा.


इसके बाद तो ट्विटर पर ये फोटो वायरल हो गया. लोग मजे लेकर इसे शेयर करने लगे और कमेंट करने लगे. अब इस खबर में आप नीचे देखिए कुछ ट्वीट-