भारत के नाम 2 ऑस्कर अवॉर्ड, राहुल गांधी से लेकर खरगे ने जाहिर की खुशी, पीएम मोदी बोले- गर्व का पल
Oscar Awards: ऑस्कर्स 2023 में भारत के नाम दो अवॉर्ड पर राजनेताओं ने खुशी जाहिर की है. पढ़ें किसने क्या कहा...
Oscar Awards 2023: ऑस्कर्स 2023 में भारत ने परचम लहराया है. डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. इस कैटिगिरी में ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने सभी भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना पैदा कर दी है. वहीं, भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
भारत के नाम दो ऑस्कर अवॉर्ड होने से देशवासियों में खुशी की लहर है. राजनेताओं ने भी खुशी जाहिर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर गर्व व्यक्त किया है.
आइये पढ़ते हैं किसने क्या कुछ कहा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'नाटू नाटू' की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. बधाई हो.
Exceptional!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, द एलिफेंट विस्परर्स के लिए टीम को बधाई. ये देखकर खुशी होती है कि भारतीय महिला फिल्मकार विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले...
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, यह पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग की क्षमता को रेखांकित करता है और युवा फिल्म निर्माताओं को प्रेरित करेगा.
मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मुझे खुशी है भारत को ऑस्कर अवार्ड मिला. यह देश के लिए गर्व की बात है. मैं सभी कलाकारों को बधाई देता हूं.
A heartwarming story of India’s efforts in Elephant conservation from the Madumalai Forest Reserve has brought accolades to the country and made every Indian proud.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 13, 2023
Congratulations @guneetm for winning the #Oscars for the Best Documentary, short film.
Truly, well deserved. pic.twitter.com/pRjD05P62M
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, द एलिफेंट विस्परर्स की प्रोड्यूसर गुन्नीता मोंगा ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती है.
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, द एलिफेंट विस्पर्स की पूरी टीम को बधाई. आप सभी ने देश का नाम रोशन किया है.
राहुल गांधी बोले...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ऑस्कर जीतने के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को ढेर बधाई. इन दो महिलाओं ने दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के साथ भारत को गौरवान्वित किया है. नाटू नाटू अवॉर्ड पर राहुल ने लिखा, जिस गाने पर इंडिया ने डांस किया वह सही मायने में ग्लोबल हो गया है.
The song India 🇮🇳 danced to has truly gone global!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2023
Congratulations @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire RRR team for winning the Best Original Song at the Oscars for #NaatuNaatu. pic.twitter.com/axSEfCJWq9
अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, नाटू नाटू ने विश्व स्तर पर दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें.