ऑस्कर विनर 'स्माइल पिंकी' की छिनने जा रही मुस्कान, वन विभाग ने मकान तोड़ने का भेजा नोटिस
Mirzapur Girl Pinki: वन विभाग का नोटिस मिलने के बाद पिंकी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मकान टूटना नहीं चाहिए. पिंकी को 2008 की ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी से प्रसिद्धि मिली थी.
Oscar Winning Smile Pinki: यूपी के मिर्जापुर के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली और ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'स्माइल पिंकी' से लाइमलाइट में आने वाली पिंकी का घर छिनने की नौबत आ गई है. दरअसल, वन विभाग ने पिंकी के घर मकान तोड़ने का नोटिस भेजा है. वन विभाग का कहना है कि स्माइल पिंकी का घर जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है. पिंकी के साथ ही रामपुर डबही गांव के अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है.
वन विभाग का नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में हडकंप मच गया है. प्रभागीय वनाधिकारी ने 21 सितंबर को 28 घरों को नोटिस भेजा था और इतना ही नहीं 26 सितंबर तक जवाब भी मांगा था. अब इस नोटिस की समय सीमा भी खत्म हो गई है. स्माइल पिंकी का परिवार करीब 30 सालों से यहां रह रहा है. पिंकी के अलावा 28 अन्य ग्रामीणों को भी नोटिस भेजा गया है. हालांकि स्माइल पिंकी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मकान टूटने नहीं चाहिए.
'समस्या का निकाला जाएगा हल'
डीएम प्रियंका निरंजन ने मामले की जामकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजाा जाएगा और जो भी समस्या है उसका निस्तारण कर हल किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए वन विभाग और राजस्व दोनों टीमों को निर्देशित किया गया है, जिसके बाद समस्या को निस्तारण कर हल करने की कोशिश की जाएगी.
कौन हैं स्माइल पिंकी?
पिंकी को 2008 की ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'स्माइल पिंकी' से प्रसिद्धि मिली थी, जो कि उसके जीवन पर आधारित थी. पिंकी ने लॉस एंजिल्स में ऑस्कर हासिल किया था. नोटिस पाने वाले ग्रामीणों ने कहा कि पिंकी सोनकर की डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर पुरस्कार मिलने के बाद ही वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जमीन दी थी. जिस वक्त पिंकी को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया तब पूरे मिर्जापुर में जश्न मनाया गया था.
यह भी पढ़ें:-