(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वॉशरूम के वेंटिलेटर से अचानक निकला हाथ, दहशत में उस्मानिया यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं, जानें पूरा मामला
Girls Hostel Security Breach: मकर संक्रांति की छुट्टियां मनाकर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लौटीं छात्राएं सुरक्षा में चूक को लेकर काफी चिंतिति और दहशत में हैं.
Osmania University Girls Hostel Security Breach: हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर बने गर्ल्स हॉस्टल में 3 अज्ञात लोग जबरन घुस गए, जिसमें से एक को छात्राओं ने पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस ने अभी हॉस्टल में घुसने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. एक शख्स के हाथ को छात्रा ने वॉशरूम के वेंटिलेटर से अंदर आते देखा तो वो डर गई और उसने शोर मचाया. इसके बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले के बाद गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने सुरक्षा उल्लंघन के खिलाफ शनिवार (27 जनवरी) को कॉलेज कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की गई है.
गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा में सेंध को लेकर छात्राएं काफी नाराज हैं. उन्होंने 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाते हुए हॉस्टल में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से नाराज छात्राओं को मनाने की कोशिश भी की गई.
छात्राओं ने की विरोध प्रदर्शन स्थल पर वीसी को बुलाने की मांग
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने मांग की कि उनके मुद्दे और उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए वाइस चांसलर मौके पर आएं. छात्रों ने कहा कि वो जहां पर रह रहे हैं, वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए. सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. अपनी मांगों को लेकर छात्र दोपहर साढ़े बजे से धरने पर बैठे.
उनका कहना है कि वो जब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता है. छात्राओं ने कहा कि वह सिर्फ यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर को यहां बुलाने के लिए कह रहे हैं. वह इस मामले का पता चलने के बाद यहां पर क्यों नहीं आ रहे हैं.
संक्रांति की छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद हो रहीं ऐसी घटनाएं
छात्राओं का आरोप है कि संक्रांति की छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद परेशान करने वाली कई घटनाएं हो चुकी हैं. उनका विरोध प्रदर्शन करने का मकसद तत्काल हॉस्टल की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए ध्यान आकर्षित कराना है. छुट्टियों से लौटने के बाद से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को सुरक्षा को लेकर काफी चिंता सता रही है.
एक छात्रा ने कहा कि संक्रांति की छुट्टियों के बाद से वापस हॉस्टल आने के बाद से कमरों में अलग और अजीब तरह की आवाज सुनाई पड़ रही है. इसको अनदेखा भी किया गया कि हो सकता है हमारी कोई गलती हो.
#WATCH | Students of Osmania University PG College, Secunderabad, raise slogans of "We want justice" after alleged security breach at the women's hostel last night; Police probing the matter pic.twitter.com/0tkKjVyUwD
— ANI (@ANI) January 27, 2024
घटना के बाद से दहशत में छात्राएं
प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के कमरों के वॉशरूम के वेंटिलेंटर से इस तरह की घटना शुक्रवार (26 जनवरी) को एक ही समय में हुई है. इसके बाद से छात्राओं में काफी दहशत बन गई है. वह सुरक्षा की सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने की मांग कर रही हैं.
छात्रों ने देर रात्रि डीसीपी को बुलाया था हॉस्टल
इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ जोन रोहिणी प्रियदर्शिनी का कहना है कि उनको शुक्रवार (26 जनवरी) देर रात को छात्रावास में बुलाया गया था जिस वक्त उस बदमाश को ले जाया जा रहा था जिसको पहले ही सुरक्षा कर्मियों और छात्रों ने पकड़ लिया था. उस समय प्रदर्शनकारियों ने उनके व्हीकल को रोक दिया था.
यह भी पढ़ें: केरल में फिर घमासान, SFI ने कोल्लम में दिखाए काले झंडे तो धरने पर बैठे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद