Jammu Kashmir: पीएम मोदी के दौरे से पहले आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर सुरक्षाबल, CISF की 13 कंपनियां तैनात
डॉ. अनिल पांडे के मुताबिक सूचना थी कि जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकवादी इलाके में सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी के दौरे से पहले हुए आतंकी हमले के बाद सीआईएसएफ के डीआईजी डॉ. अनिल पांडे ने कहा कि हमारी 13 कंपनियां जम्मू-कश्मीर में कानून और व्यवस्था को सही करने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. सीआईएसएफ को आउटर कॉर्डन एरिया में तैनात किया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. डॉ. अनिल पांडे के मुताबिक आज आतंकवादी हमला उस वक्त हुआ, जब सीआईएसएफ के जवान छड्ढा कैंप के पास बस में सवार हो रहे थे.
उन्होंने कहा कि सुंजवां इलाके में चलाया गया तलाशी अभियान एक खुफिया इनपुट पर आधारित था. सूचना थी कि जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकवादी इलाके में सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं. सीआईएसएफकर्मियों पर हमले के बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी ढेर किए गए हैं.
Our 13 companies are deployed in law &order support duty across J&K. CISF was deployed in the outer cordon where a search operation was underway. Today, a terrorist attack took place when CISF personnel were boarding the bus near Chhadha Camp: Dr Anil Pandey, DIG Operations, CISF pic.twitter.com/wW3HNIAx9K
— ANI (@ANI) April 22, 2022
दरअसल जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. CISF अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान CISF के एक ASI शहीद हो गए. इसके साथ ही चार जवान घायल भी हुए. मिली जानकारी के अनुसार ये जवान सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रहे थे.
दरअसल सुरक्षाबलो को लगातार यह सूचना मिल रही थी की पीएम के दौरे से पहले आतंकी जम्मू शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते है. इस सूचना के बाद गुरूवार शाम से ही जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसेनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाए. यह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार तड़के तक जारी रहा और इसी ऑपरेशन के दौरान जम्मू के Bhatindi इलाके में CISF के जवानों को ले जा रही एक बस पर आंतकियो ने फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- Mussoorie News: मसूरी में अतिक्रमण पर डीएम का बड़ा फैसला, सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करने के दिये निर्देश