Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का मिशन राज्य में अगली सरकार बनाना है और महज सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को हराना नहीं है. सिंह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरे राज्य से मिल रही प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हैं. 


उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द सभी तीन बड़े दलों-कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के कई मौजूदा एवं पूर्व विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) अगले साल की शुरूआत में होने हैं. अपनी पार्टी का एजेंडा साझा करते हुए सिंह ने कहा कि वह यहां एक बार फिर महज मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं हैं.


पंजाब को बचाना है मिशन


उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मिशन न सिर्फ पंजाब को बचाना है, बल्कि इसके अतीत के गौरव को भी बहाल करना है.’’ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ उनकी व्यक्तिगत रंजिश नहीं है लेकिन उन्हें पाकिस्तान सरकार और इसके सैन्य प्रतिष्ठान से समस्याएं हैं ‘‘जो आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है और सीमाओं पर हमारे सैनिकों की जान ले रहा है. पिछले पांच साल में पंजाब के 83 सैनिक मारे गये. कल्पना कीजिए कि पूरे देश में यह संख्या कितनी होगी.’’


पंजाब काग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में कोई भी सच्चा भारतीय दावा नहीं कर सकता कि इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा उसके मित्र हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘‘यदि आपके मित्र ऐसे लोग हैं जिनके बारे में आप गर्व से दावा करते हैं तो आप देश के शुभचिंतक नहीं हैं. ’’


Sonia Gandhi के घर हुई बैठक में छिड़ा Mamata Banerjee का ज़िक्र, Sharad Pawar को मिल सकती है ये बड़ी ज़िम्मेदारी


Priyanka on Lakhimpur Violence: SIT की रिपोर्ट पर बोलीं प्रियंका गांधी- पीएम मोदी की है किसान विरोधी मानसिकता