नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से लगातार कैश का काला खजाना मिल रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर ही करीब 1 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद किया गया है.
हींग व्यापारी के यहां छाप में 58.50 लाख बरामद
लुधियाना के एक हींग कारोबारी के घर से 100-100 के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं हैं. खुफिया जानकारी के आधार पऱ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम लुधियाना के किचलू नगर में अनिल तलवार नाम के व्यवसायी के इस घर पर पहुंची.
कई घंटों की तलाशी के बाद ईडी की टीम के लोग बड़े बड़े डिब्बे और बैग लेकर बाहर निकले. सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में कुल साढ़े 58 लाख रुपए कैश बरामद हुआ, जिसमें से 54 लाख रुपए के 100-100 के नोट थे.
4.5 लाख रुपए 2000-500 की नई करेंसी में
इसके अलावा 2000 के नोट की 2 गड्डियां यानी 4 लाख रुपए और 500 के नोट की एक गड्डी यानी 50 हजार रुपए और मिले. हालांकि ईडी की टीम के लोगों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक 100-100 के नोटों की गड्डियां घर के बाथरूम में छिपाकर रखी गई थीं. छापेमारी में ईडी की टीम ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं.
नवी मुंबई में 45 लाख का कैश जब्त
नवी मुंबई के खारघर में एक एग्रो कंपनी के दफ्तर से भी कैश बरामद हुआ है. दो-दो हजार के नोटों में कुल 45 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये लोग कमीशन लेकर नोटबदली का रैकेट चला रहे थे.
पंजाब के संगरुर में 18 लाख रुपए की नई करेंसी जब्त
पंजाब के संगरुर में कमीशन पर पुराने नोट के बदले नए नोट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इनके पास से करीब साढ़े 18 लाख की नई करेंसी जब्त की गई है. बड़ी बात ये है कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत आछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संगरूर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुलिसवालों को नौकरी से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें
प.बंगाल: नोट की छपाई में रुकावट, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी बोले- 12 घंटे की शिफ्ट मंजूर नहीं
नोटबंदी के आज 50 दिन पूरे: 24 हजार रुपए के लिए अब भी भटक रही है जनता !
आज कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, ज्यादा पुराने नोट रखने पर लगेगा जुर्माना!
त्रयंबकेश्वर मंदिर के दो बड़े पुजारियों पर आयकर की छापेमारी, अघोषित संपत्ति का शक