जम्मू: भोलेनाथ की भक्ति इस कदर श्रद्धालुओं के सिर चढ़कर बोल रही है कि इस साल 22 दिनों के भीतर ही 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन कर लिए. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक 2.85 लाख लोग बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे. 46 दिवसीय यह वार्षिक यात्रा एक जून को शुरू हुई थी.


अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कुल 2,85,006 लोगों ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किए थे और इस साल 22 दिनों के भीतर ही इतने श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन कर लिए हैं. साल 2015 में 3,52,771 , 2016 में 3,20,490 और 2017 में 2,60,003 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.


अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम या बुधवार तक इसके तीन लाख का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इस बीच, मंगलवार को भगवती नगर आधार शिविर से 3,060 श्रद्धालुओं का 22वां जत्था रवाना हो गया. यह यात्रा 15 अगस्त को सम्पन्न होगी.


डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान दौरे के लिए इमरान खान का आमंत्रण स्वीकार किया- पाक विदेश मंत्री


यह भी देखें