नई दिल्लीः कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. उससे पहले दूसरी लहर में ही कोरोना ने कई बच्चों की जिंदगी से हंसी-खुशी छीन ली. कोरोना के कारण कई बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया तो कई बच्चे अनाथ हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अप्रैल 2020 से लेकर इस साल जून तक करीब 3621 बच्चे अनाथ हो गए जबकि 26,176 बच्चों के सर से माता-पिता का साया छिन गया.
सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध जानकारी दी है. आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अनाथ हुए बच्चों में जरूरी नहीं कि सभी के गार्जियन की मौत कोरोना से ही हुई हो कोई अन्य कारण भी हो सकते हैं.
'30,071 बच्चों को देखभाल और सुरक्षा की जरूरत'
बाल संरक्षण आयोग की ओर से दायर हलफनामे के मुताबिक जिन 30,071 बच्चों को देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है उनमें से 15,620 लड़के है जबकि 14,447 लड़कियां और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
आयोग के हलफनामे में सबसे बड़ी बात यह है कि 11,815 बच्चे 8-13 आयु वर्ग के हैं जबकि 4-7 आयु वर्ग में 5,107 बच्चे शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से 'बाल स्वराज' पोर्टल पर आंकड़े अपलोड किए गए थे.
किस राज्य में कितने बच्चों को संरक्षण की जरूरत
अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में 7,084 बच्चों को देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यहां 3172 बच्चे प्रभावित हुए हैं जबकि राजस्थान में 2482 बच्चे शामिल हैं. आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 2438, मध्य प्रदेश में 2243 और केरल में 2002 बच्चों शामिल हैं.
पीएम मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे की आज होगी मुलाकात, क्या नई इबारत लिखी जाएगी?