देश में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण, जानें-किस उम्र वर्ग के लोगों को लगी कितनी वैक्सीन?
भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31,51,43,490 से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें से कुल 30,35,97,466 डोज 27 जून सुबह 8 बजे तक दी गई है जिसमें मेंडिकल वेस्टेज भी शामिल है.
नई दिल्ली: देश में अब तक 32 करोड़ 17 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक 32,17,60,077 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 26,53,84,559 लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 5,63,75,518 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटो में 64,25,893 वैक्सीन डोज दी गई है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.
अब तक दी गई 32,17,60,077 वैक्सीन डोज में
- 1,01,94,464 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 71,99,161 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 1,74,34,064 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 93,75,103 दूसरी डोज दी गई है.
- 45 से 59 साल की उम्र के 8,67,88,297 लोगों को पहली और 1,45,99,454 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 8,30,23,693 लोगों को पहली और 18,48,754 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,74,03,566 लोगों को पहली और 2,32,77,093 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31,51,43,490 से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें से कुल 30,35,97,466 डोज 27 जून सुबह 8 बजे तक दी गई है जिसमें मेंडिकल वेस्टेज भी शामिल है. वहीं राज्यों के पास 1,15,46,024 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20,48,960 से ज्यादा वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं और अगले 3 दिनों के अंदर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मिल जाएंगी.
पिछले 24 घंटो में 50,040 नए कोरोना मामले सामने आए
पिछले 24 घंटो में 50,040 नए मामले सामने आए, 1,258 मरीजों की मौत हुई है और 57,944 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,02,33,183 हो गई है जिसमें से 2,92,51,029 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है, 3,95,751 मरीजों की मौत हुई है.
देश में अभी एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 5,86,403 है. संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.75 फ़ीसदी है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.91% जबकि प्रतिदिन का पॉजिटिविटी रेट 2.82% है. वहीं अब तक 40 करोड़ 42 लाख सैम्पल की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें
Covid Testing: देश में कोविड टेस्टिंग का नया रिकॉर्ड, पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा- ICMR