Corona Vaccination: भारत में अबतक 39 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. देश में 31 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें अबतक कम से कम एक वैक्सीन दी जा चुकी है. करीब आठ करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है. वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. यूपी में अबतक सबसे ज्यादा तीन करोड़ 88 लाख डोज दिए जा चुके हैं. इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. इन्हीं दो राज्यों में तीन करोड़ से ज्यादा डोज लगी है.


इसके अलावा पांच राज्य ऐसे हैं जहां दो करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है और आठ राज्यों में एक करोड़ से ज्यादा डोज लगी है. ये आंकड़े गुरुवार सुबह 7 बजे की स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर आधारित है.


टीकाकरण वाले टॉप-10 राज्य



  1. उत्तर प्रदेश- 3 करोड़ 88 लाख 37 हजार 852

  2. महाराष्ट्र- 3 करोड़ 79 लाख 24 हजार 359

  3. गुजरात- 2 करोड़ 85 लाख 3 हजार 868

  4. राजस्थान- 2 करोड़ 74 लाख 43 हजार 848

  5. कर्नाटक- 2 करोड़ 64 लाख 85 हजार 333

  6. पश्चिम बंगाल- 2 करोड़ 50 लाख 34 हजार 906

  7. मध्य प्रदेश- 2 करोड़ 45 लाख 68 हजार 104

  8. बिहार- 1 करोड़ 93 लाख 4 हजार 555

  9. तमिलनाडु- 1 करोड़ 85 लाख 49 हजार 626

  10. आंध्र प्रदेश- 1 करोड़ 80 लाख 40 हजार 284


अगर फीसदी के हिसाब से देखें, तो हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा आबादी का टीकाकरण हुआ है. दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है. यूपी और बिहार नंबर-10 पर है. यहां सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगा है.


देश में टीकाकरण की रफ्तार अब पहले से धीमी हो गई है. 21 जून को रिकॉर्ड 85 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए थे, लेकिन अब ये रफ्तार आधी से भी कम हो गई है. बीते दिन 34 लाख 97 हजार टीके लगाए गए. अब हर दिन औसतन 35-40 लाख टीके ही लगाए जा रहे हैं. सभी देशवासियों के टीकाकरण के लिए 200 करोड़ डोज लगाए जाने की जरूरत है. अभी तक करीब पांच फीसदी जनता को ही दोनों डोज मिली है.
 
ये भी पढ़ें-
Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति


Prashant Kishor: क्या कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं प्रशांत किशोर, जानिए- सोशल मीडिया पर क्या चल रही है बहस