Flood in Odisha: ओडिशा (Odisha) में लगातार हो रही बारिश (Rain) ने कोहराम मचा रखा है. जिसके कारण आई बाढ़ (Flood) से ओडिशा के 10 जिलों के 1,757 गांवों के 4.67 लाख से अधिक लोग अब तक प्रभावित हुए हैं. विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना (Special Relief Commissioner Pradeep Kumar Jena) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे अब तक 4.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
प्रदीप कुमार जेना के अनुसार अभी भी भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के कारण 425 गांव और 2.5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ में डूबे हुए हैं. वहीं 10 जिलों में कुल 4.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि बुधवार शाम तक बाढ़ से निकाल कर 60,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा
जेना के मुताबिक प्रशासन बाढ़ को लेकर पूरी तरह से सतर्क है उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी लोगों को सुरक्षित स्थान के लिए निकाला जाएगा. उन्होंने जानकारी दी है कि जिन लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाहर निकाला जा रहा है, उन्हें खाना और पानी मुहैया कराया गया है.
NDRF समेत कई टीमें मौजूद
प्रदीप कुमार जेना के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 11, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएफ) की 12 और ओडिशा दमकल सेवाओं की 52 टीमों को बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है. जो तेजी से बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू के काम को अंजाम दे रही हैं.
वहीं राज्य सरकार ने बाढ़ (Flood) की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को जिले के स्कूल भवनों को आश्रय और राहत वितरण के लिए उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. बता दें कि हीराकुंड जलाशय से 40 फाटकों के माध्यम से बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है और बांध से बाढ़ के पानी की आवक घटकर 5.80 लाख क्यूसेक हो गई है.