पंजाब में मतदान केंद्रों पर 4,000 से ज्यादा वेब कैमरे लगाए जाएंगे: चुनाव अधिकारी
![पंजाब में मतदान केंद्रों पर 4,000 से ज्यादा वेब कैमरे लगाए जाएंगे: चुनाव अधिकारी Over 4000 Web Cams To Be Installed At Polling Booths Pb Ceo पंजाब में मतदान केंद्रों पर 4,000 से ज्यादा वेब कैमरे लगाए जाएंगे: चुनाव अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/22070820/Election_Commission_of_Indi-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लुधियाना: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी के सिंह ने कहा कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान हालांकि हिंसा होने की संभावना नहीं है लेकिन काफी संवेनशील मतदान केंद्रों पर चार हजार से ज्यादा वेब कैमरे लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव से संबंधित हिंसा की आशंका नहीं है. निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर चार हजार से ज्यादा वेब कैमरे लगाएगा. सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग तैयार है.
उन्होंने कहा कि वेब कैमरे में थ्री जी और फोर जी इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और ये सीधे जिला चुनाव कार्यालय, चुनाव कार्यालय चंडीगढ़ और नयी दिल्ली स्थित भारत के निर्वाचन आयोग से जुड़े होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)