नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को बताया कि सेना में 45 हजार से अधिक पद खाली हैं . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद खाली हैं. इनमें सेकंड लेफ्टिनेंट से ऊपर के रैंक के 7,399 पद शामिल हैं.
सिंह ने बताया कि इन खाली पदों का कारण समय-समय पर पदों में वृद्धि, कठिन चयन प्रक्रिया, सर्विस करियर में शामिल उच्च जोखिम स्थितियों के साथ साथ कठिन सेवा परिस्थितियां और प्रशिक्षण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना, सीमित प्रशिक्षण आदि हैं.
राजनाथ सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सेना में भर्ती एक निरंतर प्रक्रिया है तथा प्रशिक्षण पूरा करने वाले रंगरूटों के माध्यम से इन खालीियों को भरा जाता है.
सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान सेना में भर्ती की अधिसूचनाओं सहित प्रचार आदि पर 794.53 लाख रूपये खर्च किए गए. इसमें से साल 2016-17 में 378.87 लाख रूपये, 2017-18 में 199.47 लाख रूपये और 2018-19 में 216.19 लाख रुपये खर्च किए गए.
आंकड़ों के खेल में उलझा रही है दिल्ली पुलिस...लेकिन मर्डर, चोरी, लूट, डकैती सभी वारदातों में भारी इजाफा
दिल्ली: शाहदरा में गुंडों ने पार्टी हॉल से लेकर सड़क तक फायरिंग करके मचाया आतंक
औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर
यह भी देखें