नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण अभियान के 68वें दिन यानी 24 मार्च को 23 लाख 3 हजार 305 वैक्सीन की डोज दी गई. जिसमें से 21 लाख 13 हजार 323 लोगों को पहली डोज और 1,89,982 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 62,761 हेल्थकेयर और 1,16,351 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई. वहीं 41,344 हेल्थकेयर और 1,48,638 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
इनके अलावा 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारी से ग्रसित 4,32,773 लोगों और 60 साल से ज्यादा 15,01,438 लोगों को कोरोना के टीके की पहली खुराक दी गई है. कुल पांच करोड़ 31 लाख खुराक दी जा चुकी है.
60 फीसदी खुराक आठ राज्यों में दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक दी गई कुल वैक्सीन की डोज में से 60 फीसदी आठ राज्यों में दी गई है. महाराष्ट्र में 50,14,774, राजस्थान में 49,94,574, उत्तर प्रदेश में 47,56,799, गुजरात में 43,81,814, पश्चिम बंगाल में 42,50,140, कर्नाटक में 30,29,544, मध्य प्रदेश में 29,32,338 और केरल में 26,18,851 वैक्सीन डोज दी गई है.
वहीं देश में पिछले 24 घंटो में 53,476 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए और 251 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 हो गई. जिसमें से 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इनमें से कुल 1,60,692 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है की संख्या बढ़कर 3,95,192 हो गई है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के GTB अस्पताल के बाहर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर
Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज की ताजा कीमतें