खबर के मुताबिक इन महिलाओं को एंटीबायोटिक का इंजेक्शन लगाया गया था. इंजेक्शन लगाए जाने के बाद महिलाओं को ठंड लगने लगी और शरीर का तापमान बढ़ने लगा. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ से शिकायत की तो उन्होंने इसे सामान्य बात कह कर वापस कर दिया.
बताया जा रहा है कि इंजेक्शन डिस्टिल वाटर के साथ दिया जाता है जबकि इन महिलाओं को नॉर्मल वाटर के साथ इंजेक्शन दे दिया गया था. इसी वजह से इंजेक्शन का गलत असर हुआ और महिलाओं को बुखार आ गया. देखने वाली बात ये होगी कि अब दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है.