भारी बर्फबारी के बीच मनाली में फंसे 500 से ज्यादा सैलानी, प्रशासन ने देर रात चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हिमाचल, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे सैलानियों का खाना-पीना भी खत्म हो गया. घंटों का जाम, चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.
मनाली: हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग के दक्षिणी हिस्से और सोलांग नाला के पास बर्फ ने ऐसा कहर ढाया कि गाड़ियां घंटों तक टस से मस न हो सकीं. सोलांग नाले के पास जो गाड़ी जहां थी, वहीं जाम हो गई. जबरदस्त बर्फबारी के चलते 500 से ज्यादा सैलानियों की जान सांसत में फंस गई. हालांकि अब फंसे इन लोगों को देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है.
शनिवार रात 8 बजे के करीब रेस्क्यू टीम पहुंची और किसी तरह गाड़ियों को धीरे-धीरे गाड़ियों को निकलवाया. अटल सुरंग से बाहर बर्फ से निकलते ही सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जमकर नाच गाकर जश्न मनाया.
पर्वती क्षेत्र में भारी बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के मनाली ही नहीं शिमला, लाहौल स्पीति और सिरमौर में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जहां जनवरी की शुरुआत में ही सब कुछ जम गया है. जंगलों में हरियाली की जगह सफेदी दिख रही है. पेड़ पौधों पर पत्तियां तक नहीं दिख रही है. हिमाचल का सिरमौर शहर भी शनिवार को हुई बर्फबारी से सराबोर हो गया है. पूरे शहर पर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है.
शिमला में बर्फबारी के साथ बारिश ने ठंड बढा दी है. शिमला की सड़कों पर छातों में लोग दिख रहे हैं. नए साल के सैलानियों की भीड़ छंट रही है लेकिन बर्फबारी से स्थानीय लोगों की मुसीबतें और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हिमाचल प्रदेश में पूरे हफ्ते बर्फबारी जारी रहेगी. अगले दो-तीन दिन बारिश भी होगी, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बादल गरजने के साथ तेज बारिश, तापमान में गिरावट, बढ़ सकती है ठंड
आंदोलन का 39वां दिन, कड़ाके की ठंड में कानून रद्द करने की मांग पर किसान