नई दिल्ली: साल 2015 से 2019 के बीच 6.76 लाख से अधिक लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ी और दूसरे देशों की नागरिकता ले ली. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कुल 1,24,99,395 भारतीय नागरिक दूसरे देशों में रह रहे हैं. मंत्री ने कहा कि 2015 से 2019 के बीच 6.76 लाख से अधिक लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ी.
पिछले चार सालों की बात करें तो साल 2019 में 1.36 लाख, साल 2018 में 1.25 लाख, साल 2017 में 1.28 लाख और साल 2015 और 2016 दोनों सालों में करीब 1.45 लाख लोगों मे भारत की नागरिकता छोड़ दी. सरकार ने बताया कि विदेश में रहे 1.24 करोड़ भारतीयों में 37 लाख OCI कार्डधारक हैं.
भारत में लगभग 1 लाख श्रीलंकाई शरणार्थी : सरकार
भारत के तमिलनाडु और ओडिशा जैसे राज्यों में कुल 93,032 श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी रह रहे हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को सूचित किया कि 58,843 श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी तमिलनाडु में 108 शिविरों में रह रहे हैं, जबकि 34,135 गैर-शिविर शरणार्थियों के रूप में रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ पंजीकरण कराया है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: क्या दिल्ली में 35 रुपये में मिल सकता है पेट्रोल? टैक्स की कीमतों तले आम जनता पर पड़ रहा भारी बोझ
UP के कासगंज में कानपुर जैसा कांड, शराब माफिया पर छापे के लिए गई पुलिस पर हमला, कांस्टेबल शहीद