भारत में कैसी है कोरोना वैक्सीन की तैयारी, 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने देखा
हैदराबाद में आज 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने दो प्रमुख दवा कंपनियों का दौरा किया जहां उनको कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत में विकसित किए जा रहे टीका कार्यक्रम से अवगत कराया.
नई दिल्ली: हैदराबाद में बुधवार को 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने वहां स्थित दो प्रमुख दवा कंपनियों 'भारत बायोटेक' और 'बायोलोजिकल-ई' का दौरा किया. जहां उन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत के विकसित किए जा रहे टीका कार्यक्रम से अवगत कराया गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, '60 से अधिक मिशन प्रमुखों के लिए हैदराबाद स्थित दवा कंपनियों भारत बायोटेक और बायोलोजिकल-ई के अनुसंधान व उत्पादन इकाईयों के दौरे का प्रबंध किया गया.' सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एल्ला ने विदेशी राजदूतों को भारत में टीका उत्पादन से संबंधित विभिन्न पहलुओं का प्रस्तुतिकरण दिया.
In a first, a visit of more than 60 Heads of Missions was arranged to the research and manufacturing facilities of the leading biotechnology companies, Bharat Biotech and Biological E, in Hyderabad. pic.twitter.com/IaeOPDurlW
— Anurag Srivastava (@MEAIndia) December 9, 2020
उन्होंने कहा कि प्रस्तुति के दौरान राजदूतों को अवगत कराया गया कि विश्व के 33 फीसदी टीके का उत्पादन हैदराबाद में जीनोम वैली में होता है. अधिकारियों के मुताबिक, हैदराबाद में राजदूतों का यह दौरा विदेश मंत्रालय द्वारा भारत में कोविड-19 टीका विकास कार्यक्रम की पहल से अवगत कराने के तहत आयोजित किया गया और इसी कड़ी में उन्हें शहरों की अन्य दवा कंपनियों का भी दौरा कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें.
मोदी कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना और एक करोड़ डेटा केंद्रों की स्थापना को दी मंजूरी