नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से हर दिन करोड़ों रुपए का काला कैश बरामद हो रहा है. कल मुंबई और चेन्नई एयरपोर्ट से करीब 1 करोड़ 62 लाख रुपए के नए नोट बरामद हुए हैं. इसके अलावा असम में नए नोटों की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है. एक व्यापारी के यहां छापे में 2 करोड़ 30 लाख रुपए मिले है.


मुंबई एयरपोर्ट पर 28 लाख के नए नोट जब्त


मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने जब एक युवक की तलाशी ली तो उनकी आंखें खुली रह गईं, जहां तहां नोट भरे हुए थे. जींस के अंदर नोटों की गड्डियां, खिलौनों के डिब्बों के अंदर नोट, कुकर के अंदर नोट. ये सब 2000 के नए नोट थे.


जेट एयरवेज से दुबई जा रहे युवक के पास से कुल 28 लाख रुपए बरामद हुए. आरोपी का नाम अशरफ है. इस बात की जांच हो रही है कि उसे इतने नए नोट कहां से मिले औऱ वो इन्हें लेकर दुबई क्यों जा रहा था.


चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़े गए 1.34 करोड़ के नए नोट


चेन्नई एयरपोर्ट पर काली थैली में भरे 2000 के नोट पकड़े गए. ये रकम कुल एक करोड़ 34 लाख रुपए है. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया. शक है कि पकड़े गए लोग हवाला रैकेट से जुड़े हो सकते हैं.


चेन्नई के IAS अफसर के घऱ से 1.5 करोड़ जब्त


चेन्नई में ही एक IAS अधिकारी नागराजन के ठिकानों पर छापे में 1.5 करोड़ का कैश और 6 किलो सोना जब्त किया गया.


तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव के यहां छापेमारी जारी


वहीं, तमिलनाडु के मुख्य सचिव के पद से हटाए गए राममोहन राव और उनके बेटे के दफ्तर पर कल भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. राव के घर से 30 लाख के नए नोट और 5 किलो सोना बरामद किए जा चुके हैं. इसी के बाद राव को मुख्य सचिव के पद से हटाया गया था.


मेरठ में 4 लोगों के पास से 8.80 लाख के नए नोट मिले


यूपी के मेरठ में 2000 के नए नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं. इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक सीए भी शामिल है. बरामद नोट एक ही सीरीज में है इसलिए शक जताया जा रहा है कि काले कैश के इस खेल में बैंककर्मी भी शामिल हो सकते हैं. आरोपियों पर कमीशन लेकर नोट बदलने का शक है.


हुबली में 40 लाख रुपए कैश पकड़ा गया


कर्नाटक के हुबली में पुलिस ने 3 लोगों को 39 लाख 98 हजार के नए नोटों के साथ पकड़ा. ये सारे 2000 के नोट थे. ये लोग एक स्कूटी में पैसे छिपा कर ले जा रहे थे.


यूपी के संभल में 21 लाख रुपए पकड़े गए


उत्तर प्रदेश के संभल में करीब 21 लाख रुपए जब्त किए गए. जिसमें से 16 लाख रुपए दो हजार के नए नोटों में थे.


नौगांव में गुटखा कारोबारी के यहां 2.3 करोड़ मिले


आयकर विभाग ने असम के नौगांव में एक गुटखा कारोबारी के पास से 2.3 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. ये पूरी रकम 2000 औऱ 500 के नए नोटों में थी.


एमपी के छतरपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश


मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने 2000 के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों के पास से 146 नकली नोट बरामद  किए गए. ये लोग कलर प्रिंटर की मदद से नकली नोट बना रहे थे. कुल मिलाकर अभी तक नोटबंदी के बाद से देश में करीब 700 करोड़ का काला कैश बरामद हो चुका है.