नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से देश भर में मारे जा रहे छापों के दौरान काले धन और नकली नोटों की बरामदगी का सिलसिला जारी है. नवी मुंबई से लेकर केरल और हरियाणा से लेकर ग्वालियर तक जगह-जगह काले धन और जाली नोटों के काले कारोबारी पकड़े जा रहे हैं.


महाराष्ट्र के नवी मुंबई नोट और बिस्किट बरामद


मुंबई के पास नवी मुंबई के न्यू पनवेल में दो हजार के नए नोटों की गड़्डियां और सोने के बिस्किट पकड़े गए हैं. जब्त की गई रकम में 35 लाख रुपये के नए नोट और दो किलो सोने के बिस्किट शामिल हैं.



बरामद किए गए सभी नोट 2000 रुपये के हैं. इन नोटों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पकड़े गए लोगों में चार पुणे के और दो नवी मुंबई के हैं. पुलिस और आयकर विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई है.


यूपी के वाराणसी में 9.42 लाख के नोट मिले


यूपी के वाराणसी में स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने नीली बत्ती लगी एक एम्बुलेंस से 9 लाख 42 हजार के नोटों के साथ 5 लोगों को पकड़ा है. बरामद नोटों में 8 लाख 26 हजार के नए दो हजार के नोट हैं.  बाकी नोटों में पुराने 500 और 1000 वाले के नोट भी शामिल हैं.


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दो कारों से मिले 15.68 लाख के नोट


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में  दो लग्जरी कारों से 15 लाख 68 हजार रुपए के नोट पकड़े गए हैं. इनमें 13 लाख 38 हज़ार के नये नोट हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में जिन दो लोगों पकड़ा है, उनके नाम विशेष गर्ग और दीपक गर्ग हैं. ये दोनों बिज़नसमैन हैं. कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक हफ्ते में तीसरी बार नोट जब्त किए हैं.



केरल के कन्नूर से 52 लाख रुपये बरामद


केरल के कन्नूर में भी एक्साइज विभाग ने करीब 52 लाख रुपये का काला कैश बरामद किया है. ज्यादातर रकम 2 हजार के नए नोटों में है.


  


एमपी के ग्वालियर में मिले नकली नोट


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से एक लाख 80 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बल्लू, मोतीलाल यादव, टिंकू और पवन बाथम हैं. पुलिस ने इनसे नोट छापने वाला प्रिंटर और कटिंग मशीन भी बरामद किए हैं.



नोटबंदी के बाद से लगातार आयकर विभाग और पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं और काला धन बरामद हो रहा है. अब तक 710 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद हो चुका है.


यह भी पढें

नोटबंदी का 48 वां दिन: दो दिन के बाद आज खुलेंगे बैंक, कैश जमा करने के लिए बचे दो दिन

नोटबंदी अंत नहीं, ये तो अभी शुरुआत है, बिना थके ये जंग जीतना है: मोदी

नोटबंदी के बीच ‘मन की बात’ में बोले मोदी,’15000 लोगों को लकी ड्रॉ के जरिए मिलेगा इनाम’

गुजरात: 16 हजार तनख्वाह पाने वाले मजदूर के खाते में जमा हुए 1.17 करोड़ रुपए