(Source: Poll of Polls)
देश में 6.5 करोड़ से ज्यादा दी गई कोरोना वैक्सीन डोज, जानिए भारत में कितने हैं एक्टिव कोविड मरीज
भारत मे अब तक 82,60,293 हेल्थकेयर और 91,74,171 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 52,50,704 हेल्थकेयर और 39,45,796 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में अब तक साढे 6 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक गुरुवार सुबह 7 बजे तक 6,51,17,896 डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. टीकाकरण अभियान के 75 दिन यानी 31 मार्च को कुल 20,63,543 वैक्सीन खुराक दी गई. जिसमें से 17,94,166 लोगों को पहली डोज और 2,69,377 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
31 मार्च बुधवार को हुए वैक्सीनेशन में 44,054 हेल्थकेयर और 1,25,754 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी गई और 31,179 हेल्थकेयर और 1,55,329 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई. इसके अलावा 4,83,710 ऐसे लोगो को पहली डोज और 11,025 लोगों को दूसरी डोज दी गई है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से ग्रसित है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के 11,40,648 लोगों को पहली और 71,844 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
भारत मे अब तक 82,60,293 हेल्थकेयर और 91,74,171 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 52,50,704 हेल्थकेयर और 39,45,796 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं 45 साल से ज्यादा कोमोरबिडिटी वाले 78,36,667 लोगों को पहली और 17,849 को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इनके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3,05,12,070 लोगों को पहली डोज और 1,20,346 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
एक अप्रैल गुरुवार से भारत में अब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. इसे पहले 45 साल से ज्यादा उम्र के उन्हीं लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी, जिन्हें कोमोरबिडिटि यानी गंभीर बीमारी है. वहीं साथ में बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट देना पड़ता था. लेकिन अब अगर आप 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो आपको कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए CoWin पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर अपने आप को रजिस्टर करा सकते हैं और वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते है. इसके अलावा स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है. स्पॉट रजिस्ट्रेशन दोपहर 3 बजे के बाद किसी भी अस्पताल में जाकर कर सकते है.
जनवरी में शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,330 नए मामले सामने आए है. वहीं 459 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 1,22,21,665 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. इसमें से 1,14,74,683 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है. वहीं 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत मे अब 5,84,055 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या कोरोना के कारण भी हो सकता है डायबिटीज? जानिए अपने स्वास्थ्य से जुड़ी अहम बातें