अब दिल्ली में बनेगा ओवरसीज इंडियन म्यूजियम, भारतीयों के संघर्ष-उपलब्धियों को बताने की होगी कोशिश
भारत के पास दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी भारतीयों की संपदा है. संयुक्त राष्ट्र की 2017 की एक रिपोर्ट के मुतिबक विश्व के अनेक मुल्कों में 1.7 करोड़ अप्रवासी भारतीय हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने अपनी विदेश नीति में प्रवासी भारतीयों और भारतवंशियों से संपर्क के एक अहम अंग बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विदेश दौरों में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात को एक रस्म की तरह शामिल किया है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विदेश मंत्रालय अब राजधानी दिल्ली में प्रवासी भारतीयों और दुनिया के अनेक मुल्कों में योगदान को एक म्यूजियम की शक्ल देने में जुटा गया है. दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में ही इस खास म्यूजियम को तैयार किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस नए म्यूजियम में कलात्मक वस्तुओं, तस्वीरों और प्रवासी भारतीयों से जुड़े ऐतिहासिक प्रतीक चिह्नों के अलावा इन्हें ऑडियो-वीडियो माध्यमों से भी दुनिया के अलग-अलग देशों में बसे भारतीयों के संघर्ष और उपलब्धियों को बताने की कोशिश होगी. इस म्यूजियम में स्थायी और अस्थायी दोनों तरह की प्रदर्शनियों की व्यवस्था होगी.
महात्मा गांधी जैसों की उपलब्धियों का होगा बखान
CRPF वाहन से कुचले युवक की मौत, श्रीनगर, बडगाम में इंटरनेट सेवाएं बंद
इसके लिए जिन विषयों को चुना गया है उनमें प्रवासी के तौर पर महात्मा गांधी, भारतवंशियों की उपलब्धियों, भारतीय मूल के महत्वपूर्ण व्यक्तियों का अलग-अलग मुल्कों में योगदान जैसी बातें शामिल हैं. म्यूज़ियम में प्रवासी भारतीयों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और भारत से रोजगार के लिए जाने वाले लोगों की सुरक्षा की परियोजनाओं पर डिजिटल वॉक भी बनाना प्रस्तावित है.
अन्य मुल्कों में रहते हैं 1.7 करोड़ अप्रवासी भारतीय
सिंगापुर में पीएम मोदी ने मरियम्मन और बौद्ध मंदिर में की पूजा, मस्जिद भी गए
दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में ही इस साल जनवरी में पहली बार प्रवासी भारतीय सांसदों के सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था. भारत के पास दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी भारतीयों की संपदा है. संयुक्त राष्ट्र की 2017 की एक रिपोर्ट के मुतिबक विश्व के अनेक मुल्कों में 1.7 करोड़ अप्रवासी भारतीय हैं. वहीं भारतीय मूल के लोगों की संख्या यदि जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा कई गुना बढ़ जाता है.
कारगर लॉबी ग्रुप तैयार करने की है कोशिश
पश्चिम बंगाल में दो कार्यकर्ताओं की हत्या पर बोली BJP, ‘यह पुलिस और TMC के गुंडों का षड्यंत्र’
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा समेत दुनिया के कई देशों में अनेक भारतीय मूल के नेता अपने-अपने मुल्कों में लोगों की नुमाइंदगी कर रहे हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश दुनिया के अलग-अलग देशों में फैले प्रवासी भारतीयों और भारतवंशियों के साथ संपर्क का नाता जोड़ इस जनसमुदाय का इस्तेमाल एक म तरह करने की है.