Assembly Elections 2023: चुनावी सभा में पर्सनल हुए ओवैसी, कुंवारे राहुल गांधी को दी सलाह, 'जो सिंगल रहते हैं वो...'
Owaisi In Telangana: 130 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी AIMIM नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसकी वजह से कांग्रेस और AIMIM में जुबानी जंग तेज हो गई है.
![Assembly Elections 2023: चुनावी सभा में पर्सनल हुए ओवैसी, कुंवारे राहुल गांधी को दी सलाह, 'जो सिंगल रहते हैं वो...' Owaisi On Rahul Gandhi Single persons keeps venting out their frustration on others telangana election Assembly Elections 2023: चुनावी सभा में पर्सनल हुए ओवैसी, कुंवारे राहुल गांधी को दी सलाह, 'जो सिंगल रहते हैं वो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/6e19c50ee893b5bee14195f4c03252621700015917448860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Assembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग शादी नहीं करते वे अपनी भड़ास दूसरों पर निकालते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी इशारों इशारों में इसी तरह से हमला बोला है.
दरअसल ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने तेलंगाना में केवल नौ सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके बाद कांग्रेस और एआईएमआईएम के बीच जुबानी जंग चल रही है. मंगलवार (14 नवंबर) को हैदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए औवेसी ने शादी न करने को लेकर व्यक्तिगत तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा. बिना नाम लिए हुए ओवैसी ने कहा कि इस दुनिया में कभी भी सिंगल नहीं रहना चाहिए, क्योंकि जो सिंगल रहता है वह अपनी भड़ास दूसरों पर निकालता रहता है.
राहुल गांधी और पीएम मोदी पर एक साथ हमला
ओवैसी ने कहा, "जीवन में एक बात याद रखनी चाहिए कि दुनिया में कभी अकेले मत रहो. घर पर हमेशा कोई न कोई होना चाहिए और जिनके पास कोई नहीं होता, उनकी निराशा दूसरों पर निकलती रहती है. देश में एक जोड़ी है (राहुल गांधी और नरेंद्र) मोदी) जिनके पास घर पर कोई नहीं है और दोनों ने अपनी हताशा और अकेलापन की भड़ास दूसरों पर निकली है इसीलिए वे मेरे पीछे हैं." ओवैसी के इस बयान के बाद भीड़ में जमकर तालियां और नारेबाजी होने लगी.
'संघ के आदमी हैं तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख'
ओवैसी ने कांग्रेस के तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी पर भी निशाना साधते हुए उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ "संबंध" रखने का आरोप लगाया. हैदराबाद दौरे के दौरान एएनआई से बात करते हुए एआईएमआईएम सांसद ने कहा, "उनका (रेवंत रेड्डी) नाम आरएसएस अन्ना है, उन्होंने अपना जीवन आरएसएस से शुरू किया. वह आरएसएस नहीं छोड़ेंगे. आज, हैदराबाद में कांग्रेस के मुख्यालय को मोहन भागवत (आरएसएस प्रमुख) द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है." आपको बता दें कि 130 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होने हैं. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें :'...तो क्या अमेठी में स्मृति ईरानी से डील हुई थी', असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी का वार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)