दिल्ली: लॉकडाउन में फाइव स्टार होटल के मालिक गरीबों के लिए बना रहे हैं खाना
लॉकडाउन में एक फाइव स्टार होटल के मालिक गरीबों के लिए खाना बनाकर उनकी सेवा कर रहें हैं.उनका कहना है कि लॉकडाउन में गरीबों को खाने की काफी समस्या आ रही है इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं.
![दिल्ली: लॉकडाउन में फाइव स्टार होटल के मालिक गरीबों के लिए बना रहे हैं खाना Owner of Five Star Hotel are making food for the poor people in lockdown ANN दिल्ली: लॉकडाउन में फाइव स्टार होटल के मालिक गरीबों के लिए बना रहे हैं खाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28164959/kishore-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ा है जो रोज कमाकर अपना गुजारा करते हैं. राजधानी दिल्ली में हजारों की तादाद में ऐसे लोग रहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक सभी बार-बार ये अपील कर रहे हैं कि अपने आसपास किसी को भूखा ना रहने दें. बस इसी मंत्र को पकड़कर दिल्ली में एक होटल व्यवसायी अपने ही बंगले में परिवार के साथ जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहे हैं.
किशोर काया का मसूरी में एक पांच स्टार होटल है. होटल में उनका अपना स्टाफ है जो मेहमानों के लिए खाना बनाने से लेकर उनकी देखभाल तक का काम संभालता है. लेकिन आज किशोर काया ने खुद ही किचन संभाल लिया है. वजह है लॉकडाउन में फंसे वो लोग जिन्हें खाने पीने की दिक्कत है.
किशोर काया करीब 500-600 लोगों का खाना रोजाना बनाते हैं. खास बात ये है कि इस काम मे उनका साथ उनका परिवार और घर में रह रहा स्टाफ ही देता है. साफ सफाई और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किसी बाहरी व्यक्ति को उन्होंने खाना बनाने के लिए नहीं बुलाया. किशोर के साथ उनकी पत्नी मधु और बेटा सार्थक भी खाना बनवाते हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें कभी इस तरह से इतना खाना बनाने की आदत नहीं रही लेकिन ये काम करके अलग संतुष्टि मिलती है.
ये भी पढ़ें-
अगर घर में हो रहे हैं बोर तो गूगल के ऑनलाइन क्रिकेट गेम का मजा लीजिए, वो भी फ्री
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के के मरीजों बढ़कर 24,435 हुए, पिछले 24 घंटे में 62 मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)