नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. वहीं, संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के इलाज में कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी होने से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं. राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की मदद ली जा रही है.


देर रात ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के 4 टैंकर लेकर गुजरात के हापा से हरियाणा के गुरुग्राम पहुंची है. बता दें कि, रविवार को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची थी. इसमें 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरी हुई थी. वहीं तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी अंगुल से दिल्ली के लिए 30.86 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर निकल चुकी है. इसकी जानकारी खुद भारतीय रेलवे ने दी है. वहीं तेलंगाना में भी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 63.6 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ सप्लाई हो चुकी है.






भारतीय रेलवे ने दौड़ाई ऑक्सीजन एक्सप्रेस


भारतीय रेलवे ने रविवार को 74 टैंकरों में 1,094 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन देश के विभिन्न राज्यों में वितरित की है जिससे ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके. जानकारी के मुताबिक 19 ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहले ही कई राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी कर चुकी हैं.


कई राज्यों में दूर की गई ऑक्सीजन की कमी


भारतीय रेलवे ने अब तक 1094 से ज्यादा मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना में सप्लाई की है. जिससे कोविड मरीजों के इलाज में कोई कमी ना आ सके.


 


इसे भी पढ़ेंः
राजस्थान: कूड़ा उठाने वाले वाहन में सांप्रदायिक ऑडियो चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार


 


 


Corona vaccination: 18-44 आयुवर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को मिली पहली खुराक