225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ आज गुजरात के हापा से दिल्ली पहुंचेगी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस'
सोमवार को रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के हापा से 225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ले जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के तेजी से आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.
भारतीय रेलवे ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के हापा से 225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ले जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. यह ट्रेन आज दिल्ली कैंट पहुंचेगी. रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन को रविवार की रात गुजरात से रवाना किया गया था. साथ ही साथ एक और ट्रेन 11 टैंकर्स में 224.67 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर गुजरात से दिल्ली की ओर निकली है.
रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "देश के अलग-अलग हिस्सों में 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. इस ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र में 293 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 271 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 1230 मीट्रिक टन, हरियाणा में 555 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 123 मीट्रिक टन, राजस्थान में 40 मीट्रिक टन, और दिल्ली में 1,679 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. इससे पहले रेलवे ने शुक्रवार को कहा था कि 19 अप्रैल से देश भर के राज्यों में 2,960 टन मेडिकल ऑक्सीजन 185 टैंकरों में पहुंचाई गई है. इसके लिए 47 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चल चुकी हैं. रेलवे ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के तेजी से आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.
Another #OxygenExpress carrying 11 tankers with 224.67 Tons of Liquid Medical Oxygen (LMO) has departed from Hapa, Gujarat to Delhi Cantt.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 9, 2021
This train has highest volumes of LMO being transported on a single train. pic.twitter.com/CpnY9iBBn3
कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड़्स की कमी हो गई है. समय पर ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से मरीजों की मौत भी हो रही है. दिल्ली में पिछले कुछ समय से अस्पतालों में समय पर ऑक्सीजन नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश के शहरों और कस्बों में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के कारण पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इधर केंद्र सरकार सभी राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखने की पूरी कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
सऊदी अरब ने कहा- भारत और पाकिस्तान वार्ता से सुलझाएं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा
NASA ने मंगल ग्रह पर Ingenuity हेलीकॉप्टर जैसी आवाज रिकॉर्ड की, जारी किया वीडियो