बेंगलुरूः देश भर में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत के बीच बेंगलुरु में ऑक्सीजन ऑन व्हील शुरू किया गया है. बेंगलुरु में अमूमन लोगों को लेकर चलने वाली बस लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए जिंदगी बन गई है. एक ऐसी ऑक्सीजन बस की व्यवस्था की गई है, जिसमें 8 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दिया जा सकता है.


बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस के साथ फाउंडेशन इंडिया ने मिलकर ऑक्सीजन ऑन व्हील की शुरुआत की है. इस बस में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 4 सिलेंडर लगे हैं जो कि एक साथ 8 लोगों की जान बचा सकती है.


इसे आने वाले दिनों में और बढ़ाए जाएंगे और हर अस्पताल के बाहर रखा जायेगा. ताकि कोई मरीज ऑक्सीजन का इंतजार कर अपनी जान न गंवा बैठे. ये बस उन अस्पतालों के बाहर खड़ी की जाएगी, जहां कोविड-19 के सबसे ज्यादा मरीज हैं.


एक मरीज के परिजन अपने पिता के लिए ऑक्सीजन की मांग के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाती रही. लेकिन कहीं मदद न मिलने के बाद उसे इस ऑक्सीजन ऑन व्हील का पता चला. जिसके बाद उन्हें बस में ऑक्सीजन दे कर अटेंड किया जा रहा है


जम्मू में कोरोना वैक्सीन की कमी, टीकाकरण केंद्रों पर लटका ताला