पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से और ऑक्सीजन टैंकर देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य के पास कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए पर्याप्त टैंकर उपलब्ध नहीं हैं. कोविड से संबंधित मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में ऑक्सीजन सप्लाई की बेहद जरूरत है. ऐसे में यदि समय पर ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध नहीं कराया गया तो मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है.
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय भारी संख्या में मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. ऐसे मामले बढ़कर 9 हजार पर पहुंच गए हैं. हालांकि, राज्य सरकार अपनी तरफ से कोटा पूरा करने की हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन यदि केंद्र से मदद नहीं मिली तो भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय स्थिति नाजुक बनी हुई है और आगे चलकर स्थित और गंभीर हो सकती है.
केंद्र सरकार से की ये अपील
उन्होंने कहा कि इस समय राज्य के पास सिर्फ 15 टैंकर है और 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' में जगह ना मिल पाने की वजह से टैंकर्स को सड़क के माध्यम से राज्य तक पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में 2 से 3 दिन तक का समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. यहां तक कि झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन लाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मदद करती है तो हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Corona Cases Today: एक दिन में रिकॉर्ड 3780 लोगों की गई जान, 24 घंटे में 3.82 लाख नए केस आए