Bharat Jodo Yatra: 'मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अनुराग ठाकुर कुछ ऐसा कहें जैसा...', कोविड प्रोटोकॉल को लेकर पी चिदंबरम का हमला
Anurag Thakur on Congress: अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ परिवार जोड़ो तक सीमित है. कोविड को लेकर एहतियातन कदम में सहयोग की बजाय कांग्रेस असंवेदनशीलता दिखा रही है.
P Chidambaram on Anurag Thakur: चीन में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद भारत में भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है. इस बीच कोरोना प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के पालन को लेकर सियासत भी जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को लोगों से जो समर्थन मिल रहा है, उन्हें उसे देखना चाहिए.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दिल्ली में प्रवेश करने के बाद निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.
पी चिदंबरम का अनुराग ठाकुर पर हमला
कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल दिल्ली में है. इस मौके पर कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा, ''मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अनुराग ठाकुर कुछ ऐसा कहें जैसा उन्होंने कुछ समय पहले कहा था- 'गोली मारो'. आप भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का जो समर्थन मिल रहा है, उसे देखिए.''
मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अनुराग ठाकुर कुछ ऐसा कहें जैसा उन्होंने कुछ समय पहले कहा था-'गोली मारो'। आप भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उसे देखिए: अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, दिल्ली https://t.co/MclnooP6IJ pic.twitter.com/72hT4gXBXZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2022
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी. कौन इससे जुड़ रहा था, इससे हमें कोई मतलब नहीं था. अगर फिर दुनियाभर में कोविड का संकट आया है और भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं तो इसका कांग्रेस विरोध क्यों कर रही है? उन्होंने कहा, ''आदरणीय पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में सबसे शानदार तरीके से कोविड मैनेजमेंट किया. भारत जोड़ो की बात करने वाली कांग्रेस सिर्फ परिवार जोड़ो तक सीमित है. भारत सरकार के एहतियातन कदम में सहयोग करने की बजाय कांग्रेस असंवेदनशीलता दिखा रही है.''
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में सबसे शानदार तरीक़े से कोविड मैनेजमेंट किया। भारत जोड़ो की बात करने वाली कांग्रेस सिर्फ़ परिवार जोड़ो तक सीमित है।भारत सरकार एहतियातन कदम में सहयोग करने की बजाय कांग्रेस असंवेदनशीलता दिखा रही है। pic.twitter.com/fibdGA6ZrN
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) December 24, 2022
कोविड नियमों को लेकर खींचतान
बहरहाल, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कोविड नियमों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है. कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिल्ली में एंट्री करने से रोकने के लिए रोड़ा अटकाने का नाटक रचा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा था कि वैज्ञानिक और मेडिकल सलाह पर आधारित और समान रूप से लागू किसी भी प्रोटोकॉल का कांग्रेस ने हमेशा पालन किया है.
ये भी पढ़ें: