नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के खिलाफ सबूत की तलाश में ईडी ईडी ने चिदंबरम को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. चिदंबरम ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं. चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया के पूर्व कर्ता धर्ता पीटर मुखर्जी और इंद्राणी के बयानो के आधार पर पूछताछ होगी.

दोनों ने अपने बयानों में चिदबंरम को लेकर अनेक गंभीर बातें कही हैं. ईडी ने ढाई दर्जन से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है. आईएनएक्स मीडिया पर जरूरत से ज्यादा विदेशी पैसा लाने का आरोप है. आरोप के मुताबिक चार करोड़ 62 लाख रुपये की जगह 305 करोड़ रुपये लाए गए. तत्तकालीन वित्त मंत्री ने दो बार आदेश पारित किए. आरोप है कि इसकी आड़ में रिश्वत ली गई.


क्या है मामला?
कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.


सीबीआई का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया. सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि एफआईपीबी मंजूरी को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्ति को रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये मिले थे.