P Chidambaram: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Muhammad) से लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी समन समेत राष्ट्रपति चुनाव (Presidentital Election 2022) पर बात की. पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले पर चिदंबरम बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इस मामले में तुरंत कुछ बोलना चाहिये था. उनकी चुप्पी 'विस्मयकारी' है.


दरअसल, पैगंबर पर टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर के कई राज्यों में बीते शुक्रवार हिंसा भड़की. उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत कई राज्यों में हंगामा हुआ. हिंसा इतनी भड़की कि कहीं इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, कहीं कर्फ्यू लगा दिया गया. 


डी का समन 'निराधार'- पी चिदंबरम


नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को भेजे नोटिस के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि, कि ये 'निराधार' है. पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटर्व्यू में कहा कि, राहुल गांधी को मिला ईडी का समन 'निराधार' है.


उन्होंने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि ईडी का अधिकार क्षेत्र बीजेपी नेताओं तक नहीं है. बता दें, सोमवार को राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी (ED) के सामने पेश होना है. इस दिन दिल्ली में बड़े शक्ति प्रदर्शन के अलावा देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर सकती है.


राष्ट्रपति चुनाव पर चिदंबरम ने कहा कि कोशिश होगी कि... 


इसके अलावा, चिदंबरम ने राष्ट्रपति चुनाव पर बात करते हुए कहा कि, विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने के लिये हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए और किया जाएगा. बता दें, राष्ट्रपति चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने देश के 22 विपक्षी नेताओं (22 Opposition Leaders) को एकजुट होने को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ममता ने इन विपक्षी नेताओं को 15 जून को इस बाबत बैठक करने के लिए दिल्ली बुलाया है.


ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे समेत 22 विपक्षी नेताओं को 15 जून को दिल्ली में बैठक में शामिल होने का आवेदन किया है. इस चिट्ठी में ममता ने लिखा कि भारत में गणतंत्र पूरी तरह से खत्म हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो चुकी है ऐसे में पूरे विपक्ष को एक साथ आना चाहिए क्योंकि इसी के जरिए फिर एक बार गणतंत्र को बचाया जा सकेगा. 


यह भी पढ़ें.


West Bengal: हावड़ा और मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव बरकरार, इंटरनेट सेवाएं ठप, बीजेपी ने की ये मांग


Jama Masjid: जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, 2 लोगों को किया गिरफ्तार