रेपो रेट में कटौती के RBI के फैसले का चिदंबरम ने किया स्वागत, EMI के फैसले को अस्पष्ट बताया
पी चिदंबरम ने कहा कि ईएमआई की तारीख को स्थगित करने की आरबीआई का निर्देश अस्पष्ट और आधी-अधूरी है. मांग यह है कि सभी ईएमआई देय तिथियों को स्वचालित रूप से स्थगित कर दिया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट में कटौती के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया. साथ ही आरोप लगाया कि कर्ज पर किश्तों के भुगतान की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला स्पष्ट नहीं है, जिससे कर्ज लेने वालों को निराशा होगी.
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं रेपो रेट में कटौती के आरबीआई के फैसले और अधिक नकदी प्रदान करने के लिए उठाए कदमों का स्वागत करता हूं. बहरहाल, ईएमआई की तिथि आगे बढ़ाने पर आरबीआई का निर्देश अस्पष्ट है और यह अधूरे मन से किया गया है. मांग यह है कि सभी ईएमआई के भुगतान की तिथियां स्वत: आगे बढ़नी चाहिए.’’
मैं आरबीआई के रेपो रेट में कटौती और अधिक तरलता प्रदान करने के उपायों का स्वागत करता हूं। हालांकि,EMI तिथियों को स्थगित करने की RBI का दिशा अस्पष्ट और आधी-अधूरी है। मांग यह है कि सभी EMI देय तिथियों को स्वचालित रूप से स्थगित कर दिया जाना चाहिए।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 27, 2020
चिदंबरम दावा किया, ‘‘मैंने सुझाव दिया था कि सभी तिथियों को 30 जून तक बढ़ाया जाए. अब कर्ज लेने वालों को बैंकों पर निर्भर बना दिया गया है और वे निराश होंगे.’’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती सहित कई निर्णयों की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज की ईएमआई चुकाने में 3 महीने की छूट मिलेगा.