'भारत में सब अच्छा है' वाले पीएम मोदी के बयान का चिदंबरम ने उड़ाया मजाक, बेरोजगारी और कश्मीर का किया जिक्र
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मुलाकात की. इसके बाद चिदंबरम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा.
नई दिल्ली: घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलाकात की. इस मुलाकात के जरिए कांग्रेस ने बेहद मजबूती से संदेश दिया है कि पी चिदंबरम के मुश्किल वक्त में पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है.
सोमवार सुबह करीब 9 बजे सोनिया गांधी मनमोहन सिंह के साथ तिहाड़ पहुंची. सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम से दोनों की मुलाकात करीब आधे घंटे चली. इस दौरान पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे.
मुलाकात खत्म होने के बाद कार्ति ने एबीपी न्यूज से कहा, "मेरे पिता पर हुई बदले की कार्रवाई के मामले में सोनिया गांधी ने हमेशा हमारा समर्थन किया है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने मेरे पिता से उनका हाल जाना. उन्होंने अर्थव्यवस्था के हालात और अर्थव्यवस्था से जुड़े सरकार के हालिया फैसलों पर बात की". कार्ति ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का आभार प्रकट किया.
इसके कुछ देर बाद ही पी चिदंबरम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का आभार प्रकट किया गया. चिदंबरम की तरफ से कहा गया कि "मैं कृतज्ञ हूं कि सोनिया गांधी और मनमोहन मुझसे मिलने आए. जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और बहादुर है मैं भी मजबूत और बहादुर रहूंगा." एक और ट्वीट में पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा.
पी चिदंबरम ने लिखा "बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है."
Bharat mai sab achha hai.
Except for unemployment, loss of existing jobs, lower wages, mob violence, lockdown in Kashmir and throwing Opposition leaders in prison. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 23, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘‘भारत में सब अच्छा है, भारत में सब चंगा है.’’ माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का संकेत कश्मीर के ताजा हालात और भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर हो सकता है.
Howdy Modi: पाकिस्तान और आतंकवाद से लेकर कश्मीर तक, पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
हालांकि मुलाकात के बाद सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया. लेकिन पिछले दिनों में पार्टी की बैठकों में सोनिया गांधी ने कई बार सरकार पर "बदले की कार्रवाई" का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने भी तिहाड़ जा कर चिदंबरम से मिले थे. उसी दिन कार्ति चिदंबरम ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
पी चिदंबरम पर वित्तमंत्री रहते हुए एक मीडिया कम्पनी में विदेशी निवेश से जुड़े मामले में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है. इस मामले में अगस्त में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. इसके बाद से चिदंबरम न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं. कार्ति की भी गिरफ्तारी और पूछताछ हो चुकी है, फिलहाल वो जमानत पर हैं.