पी चिदंबरम बोले- NRC का ही छद्म रूप है NPR, विरोध कर रही सभी पार्टियां साथ आएं
कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दृष्टिकोण CAA और NRC पर स्पष्ट है, नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण और फूट डालने वाला है इसे वापस लिया जाना चाहिए.
कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनपीआर और एनआरसी को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला जारी है. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि एनआरसी का ही छद्म रूप है एनपीआर है. उन्होंने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने की अपील की.
चिदंबरम ने कहा, ''असम में एनआरसी की असफलता के बाद, नरेंद्र मोदी सरकार ने तुरंत गियर बदल दिए, अब एनपीआर के बारे में बात कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध कर रही सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.''
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और डीएमके दूर रही थी. ये दल भी सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं.
चिदंबरम कोलकाता के पार्क सर्कस में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए और वहां मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी उनके साथ है. उन्होंने कई यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के हालिया प्रदर्शन को लेकर कहा, ''मुझे गर्व है कि छात्र संवैधानिक सम्प्रभुता और संवैधानिक नैतिकता जैसी अमूर्त चीजों के लिए लड़ रहे हैं.''