P Chidambaram On Mamata Banerjee: कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सहमति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बड़ा बयान दिया है. पी चिदंबरम ने कहा है कि देश को लेकर ममता बनर्जी का दृष्टिकोण अलग है और हमारी पार्टी यानि कांग्रेस का दृष्टिकोण अलग है. ऐसे में अगर दोनों दृष्टिकोण एक साथ आ जाएं तो देश के लिए अच्छा होगा. इसके अलावा पी चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.
कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम ने कहा, ''ममता बनर्जी का दृष्टिकोण अलग है, हमारा दृष्टिकोण अलग है. देश के लिए अच्छा होगा यदि दोनों दृष्टिकोण एक साथ आ जाएं.'' पी चिदंबरम ने कहा, ''गोवा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही घोषित की जानी है. संजय राउत ने एक जिम्मेदार बयान दिया कि हमें देश में एक गैर-भाजपा विपक्ष की जरूरत है और कांग्रेस को सभी यूपीए दलों को एक साथ लाने के लिए नेतृत्व करना चाहिए.''
ये भी पढ़ेंः- International Flights Suspension: 31 जनवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के आने-जाने पर रोक, ओमिक्रोन के खतरे के बीच बड़ा फैसला
पी चिदंबरम का बयान ऐसे वक्त में आया है जब पिछले दो दिनों में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. प्रियंका से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता के साथ उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के बारे चर्चा हुई. माना जा रहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश और गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए प्रयासरत है.
इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में शिवसेना के शामिल होने को लेकर संजय राउत ने कहा, ''मैं उद्धव ठाकरे से बात करूंगा और फिर इस बारे में बताऊंगा.'' संजय राउत ने इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि देश में विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं बन सकता.
ये भी पढ़ेंः- Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- किसान एकता से मिली कामयाबी 709 शहीदों को समर्पित, किसान हकों की लड़ाई जारी रहेगी